IndiGau: Largest Cattle Genomic Chip (H)

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने भारत की पहली मवेशी जीनोमिक चिप "इंडीगऊ" जारी की। यह चिप हैदराबाद स्थित भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त संस्थान राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित की गई है। इंडिगऊ विशुद्ध रूप से एक स्वदेशी चिप है और 11,496 मार्कर के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पशु चिप है जो गिर, कांकरेज, साहीवाल, ओंगोल जैसी देसी नस्लों की शुद्ध क़िस्मों का संरक्षण करेगी ।

Related Videos