Hybrid Flying Car (H)

देश को बहुत जल्द मेड इन इंडिया हाइब्रिड फ्लाइंड कार मिल सकती है । भारतीय मूल की कंपनी विनाटा एयरोमोबिलिटी द्वारा विकसित यह एशिया की पहली फ्लाइंड कार होगी। हाल ही में कंपनी ने इस कार का प्रोटोटाइप नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिखाया। यह हाइब्रिड फ्लाइंग कार ज़मीन पर चलने के साथ साथ हवा में भी उड़ सकती है । बायो फ्यूल और बैटरी आधारित इस कार की अधिकतम रफ्तार 120 किलोमीटर प्रतिघंटा तक होगी और अभी तैयार किए जा रहे मॉडल में दो लोगों के बैठने की जगह रखी गई है ।

Related Videos