Vigyan se Samadhan (Tech Startup Series)

‘विज्ञान से समाधान’ के इस अंक में देखिये - अगरवुड के चिप्स से तेल निकालने की पारम्परिक जटिल विधि की जगह नई तकनीक; जानिये - एक ऐसे डिजिटल इमेंजिग पोर्टेबल एक्सरे मशीन के बारे में, जिसके लिए बिजली की जरूरत नहीं पड़ती तथा जिसे बैटरी से चलाया जा सकता है और एक ऐसा थर्मल स्कैनर कैमरा और साफ्टवेयर, जो भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में मौजूद लोगों के शरीर के तापमान की स्वत: जांच कर लेता है

Related Videos