Topology (H)

गणितीय कला ज्वचवसवहल असमान आकारों का अध्ययन है। इस रहस्यात्मक विषय ने सभी को हैरान किया है। इस विडियो में हम देखेंगे टोपोलॉजी से निर्मित अद्भुत रचनाएं । हम ये भी देखेंगे कि विश्व प्रसिद्ध सांस्कृतिक रचनाओं में इन आकारों का किस तरह से खूबसूरत प्रयोग किया गया है। आकारों के अध्ययन की इस भूलभुलैया की यात्रा में हम मिलेंगे कुम्हारों, लौहारों, कागज की मुड़ाई करने वाले और गांठें लगाने वालों से ।