Nobel Prizes – 2022 (H)

साल 2022 के नोबेल पुरस्कारों की घोषणा हो गई है । स्वीडन के वैज्ञानिक डॉ. स्वांते पाबो को विलुप्त होमिनिन और मानव विकास जीनोम से जुड़ी उनकी खोजों के लिए चिकित्सा क्षेत्र में नोबेल से सम्मानित किया जाएगा । वहीं रसायन विज्ञान के क्षेत्र में इस बार तीन वैज्ञानिकों यूएस के कैरोलिन आर. बर्टोजी, डेनमार्क के मार्टेंन मेल्डल और यूएस के, के बैरी शार्पलेस को नोबेल के लिए चुना गया है । फ्रांस के प्रोफेसर एलेन एस्पेक्ट, यूएसए के भौतिक विज्ञानी जॉन एफ. क्लॉसर और ऑस्ट्रिया के प्रोफेसर एंटोन जेलिंगर को संयुक्त रूप से क्वांटम इन्फॉर्मेशन साइंस पर किए गए उनके काम के लिए इस बार भौतिकी के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है ।

Related Videos