Milestone of the innovation ecosystem (H)

आज़ादी के 75वें वर्ष में देश उन नायकों और उपलब्धियों को याद कर रहा है जिन्होंने आज के भारत की नींव डाली थी । इसी कड़ी में हम 75 साल की इस यात्रा में ऐसी पथ-प्रदर्शक नवाचारों, नीतियों और बदलावों को आप तक पहुंचा रहे हैं जो एक मज़बूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुए हैं| कहानियों में शामिल हैं- भारत का पहला टेस्ट ट्यूब बेबी, भारत का पहला उपग्रह आर्यभट्ट का प्रक्षेपण, भारत का पहला परमाणु परीक्षण यानी पोखरण -1, डीएसटी का शुभारंभ, मानवयुक्त पंप का परिचय, श्वेत क्रांति

Related Videos