Measuring Soil pH (H)

पौधों का विकास उन पोषक तत्वों पर निर्भर करता है जो वे मिट्टी से प्राप्त करते हैं लेकिन अगर मिट्टी ज्यादा अम्लीय या क्षारीय हो तो पौधों में पोषक तत्वों का इनटेक प्रभावित होता है और नतीजा पौधे बीमार पड़ जाते हैं। मिट्टी के अम्लीयता या क्षारीयता का पता पीएच से लगाया जाता है लेकिन पीएच को मापते कैसे हैं आइए जानते हैं माप-तौल की दुनिया के इस एपिसोड में।