Indian Startup Helping Mobility Impaired Individuals (H)

तमिलनाडु के एक बायोमेडिकल स्टार्टअप ने गतिहीनता से पीड़ित लोगों और रोगियों के लिए शौच के दौरान आने वाली समस्या और स्वच्छता को लेकर एक समाधान विकसित किया है । डीएसटी और बाइरेक सहित कई सरकारी योजनाओं द्वारा समर्थित इस स्टार्टअप ने एक ऐसी फोल्डिंग व्हीलचेयर तैयार की है जो दिव्यांगों की मदद करने के साथ साथ ऐसे लोगों की देखभाल करना आसान बना सकती है ।

Related Videos