Ceramic Membranes by CGCRI (H)

पानी से प्रदूषण दूर करने के लिए लंबे समय से कई तरह के उपाय किए जाते रहें हैं, इनमें से एक है वॉटर फिल्टरेशन तकनीक, घरों से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक लोग वॉटर फिल्टर का उपयोग करते हैं, लेकिन हर फिल्टर धातु या घुलनशील तत्वों के प्रदूषणसंदूषण को दूर नहीं कर सकता । ऐसे में कोलकाता स्थित केंद्रीय कांच एवं सिरामिक अनुसंधान संस्थान CGCRI ने नए तरह के सिरामिक मेंब्रेन विकसित किए हैं, वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद की ये इकाई सिरामिक मेंब्रेन पर अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में देश का अग्रणी संस्थान है ।

Related Videos