World's Largest Vaccination Campaign (H)

भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान ने अब डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा ख़ुराक का आंकड़ा पार कर लिया है । केंद्र सरकार की ओर से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 157.36 करोड़ से ज्यादा टीके उपलब्ध कराए जा चुके हैं । इन सभी प्रदेशों के पास पिछली जानकारी के अनुसार 15 करोड़ से ज्यादा अतरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई ख़ुराकें मौजूद हैं । कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते प्रसार के बीच टीकाकरण ही सबसे बेहतर सुरक्षा उपाय माना जा रहा है जो इस संक्रमण के प्रभाव को कम कर देता है । कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान कर रही है ।

Related Videos