World Kidney Day 2021 (H)

दिल और दिमाग़ की बीमारियों के अलावा किडनी रोग समय से पहले मौत का प्रमुख कारण बन सकते हैं । पिछले कुछ दशकों के अध्ययनों को देखें तो भारत में भी दीर्घकालीन किडनी रोग के मामले तेज़ी से बढ़े हैं । इस जानलेवा बीमारी की गंभीरता को देखते हुए ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साल 2006 में विश्व किडनी दिवस की शुरूआत की गई थी । इस साल 11 मार्च को ‘लिविंग वेल विद किडनी डिज़ीज़’ थीम के तहत ये दिवस मनाया गया ।

Related Videos