Water Vapour In The Atmosphere Of Jupiter’s Moon (H)

नासा के वैज्ञानिकों ने पहली बार बृहस्पति ग्रह के चंद्रमा के वातावरण में जल वाष्प के सबूत पाए जाने का ख़ुलासा किया है। नेचर एस्ट्रोनॉमी पत्रिका में छपे शोध नतीजों के मुताबिक़ इन साक्ष्य को जुटाने के लिए हबल स्पेट टेलीस्कोप से प्राप्त नए डेटासेट का उपयोग किया गया है। अध्ययन के मुताबिक़ चंद्रमा की सतह की ठोस बर्फ़ के गैस में बदलने पर जलवाष्प बनते हैं।

Related Videos