VL-SRSAM Missile (H)

22 फ़रवरी को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ ने हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेशी वीएल-एसआरसैम मिसाइल का सफल परीक्षण किया। चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज में मोबाइल लॉन्चर द्वारा दो बार किए गए इस परीक्षण के साथ ही भारत अब किसी भी आकाशीय ख़तरे को रोकने में सक्षम हो गया है। भारतीय नौसेना के लिए तैयार की गई ये वर्टिकल लॉन्च शार्ट रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल बहुत कम दूरी में लक्ष्य को भेद सकती है ।

Related Videos