Visibility in Dense Fog (H)
अब घने कोहरे के मौसम में भी वस्तुओं के स्पष्ट चित्र लेना संभव हो सकेगा । भारतीय शोधकर्ताओं ने कम दृष्टयता के दौरान ली गई तस्वीरों को बेहतर बनाने का तरीका खोजा है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से स्वायत्त संस्थान रामन अनुसंधान संस्थान बेंगलुरू के शोधकर्ता लंबे समय से इस दिशा में कार्य कर रहे थे और अब उन्होने कंप्यूटर एल्गोरिदम की भारी गणनाओं के बिना छवियों की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक समाधान पेश किया है।