Vigyanika - Roorkee (H)

विज्ञान प्रसार के सौजन्य से स्कॉलर्स एकेडेमी, रुड़की में विज्ञान कवि सम्मेलन ‘विज्ञानिका’ का भव्य आयोजन किया गया। जिन मूर्धन्य कवियों ने विज्ञानिका रुड़की में वैज्ञानिक कविता की सरिता बहायी, वे हैं - पंडित सुरेश नीरव, राजेन्द्र राजन, डॉक्टर रुचि चतुर्वेदी, रामवरण ओझा, पंकज प्रसून, नीरज नैथानी,मधु मिश्रा, डॉक्टर कल्पना पांडेय, जयकृष्ण पैन्यूली, सुरेन्द्र कुमार सैनी और अलका घनशाला। विज्ञान में साहित्य का रस घोलती विज्ञानिका का आप भी आनंद लीजिये।

Related Videos