Vidyan Sarvatra Pujyate Inauguration

विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा संयुक्त रूप से एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम ''विज्ञान सर्वत्र पूज्यते'' का शुभारंभ 22 फरवरी को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में किया गया । 22 से 28 फ़रवरी तक चलने वाले ‘विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ के तहत 75 स्थानों पर एक साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में एक मेगा एक्सो और पुस्तक मेले का भी आयोजन किया जा रहा है। ''विज्ञान सर्वत्र पूज्यते'' कार्यक्रम भारत की वैज्ञानिक विरासत, प्रौद्योगिकी कौशल को प्रदर्शित करने के साथ ही रक्षा, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य, कृषि, खगोल विज्ञान और अन्य क्षेत्रों में अभिनव समाधान खोजने की दिशा में एक प्रयास है। कार्यक्रम की जानकारी www.vigyanpujyate.in पर उपलब्ध है । विज्ञान सर्वत्र पूज्यते एक प्रयास है 75 वर्षों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की उपलब्धियों का जश्न मना कर युवाओं को प्रेरित करने का । देश के आर्थिक और सामाजिक विकास के प्रति वैज्ञानिक समुदाय की प्रतिबद्धता को मज़बूत करने का । अगले 25 वर्ष के भविष्य की रणनीति तय कर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रयासों का नेतृत्व करने वाले वैज्ञानिक संगठनों सहित हर भारतीय को उस दिशा में अग्रसर करने का । विज्ञान के इस महाआयोजन में शामिल होकर आजादी के अमृत महोत्सव अभियान में भागीदार बन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के महत्व से परिचित होने होने के इस अवसर का लाभ उठाएं और विज्ञान सर्वत्र पूज्यते कार्यक्रम से जुड़े।

Related Videos