Tsunami (H)

साल 2004 में आई सुनामी ने भारतीय तटों को भी रौंद कर रख दिया था, सुनामी के जोखिम को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र हैदराबाद में साल 2012 में सूनामी पूर्व चेतावनी केंद्र स्थापित किया गया इसके लिए कई तरह की तकनीक का इस्तमाल किया जा रहा है, पिछले एक दशक में ही ये केंद्र विश्वस्तरीय बन चुका है । और भारत समेत हिंदमहासागर के कई तटीय देशों को सूनामी सूचना प्रदान कर रहा है, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधीकरण, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और अन्य प्रशासनिक अमले के साथ मिल कर तटीय आबादियों को जागरुक और तैयार किया जा रहा है ।

Related Videos