Touchless Touch Screen Can Restrain Viruses Spreading (H)

भारतीय वैज्ञानिकों ने एक ऐसी टच-लेस टच स्क्रीन प्रौद्योगिकी विकसित की है जो संपर्क से फैलने वाले कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने में मददगार हो सकती है । विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त संस्थान सेंटर फॉर नैनो एंड सॉफ्ट मैटर साइंसेज के वैज्ञानिकों ने जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च के सहयोग से किफायती टचलेस टच सेंसर विकसित करने के लिए प्रिंटिंग तकनीक द्वारा समाधान निकाला है । इसके द्वारा टचस्क्रीन वाली सेवाओं में बिना स्क्रीन को छुए उपकरण का संचालन किया जा सकता है।

Related Videos