The Human Genome Project (H)

एचजीपी यानी ह्यूमन जीनोम प्रोजेक्ट इतिहास में अन्वेषण का महान काम किया । एचजीपी का नेतृत्व अंतर्राष्ट्रीय शोधकर्ताओं की टीम ने किया जिन्होने इंसानी प्रजातियों के सभी जीनों को अनुक्रमित और मैप किया। इसे ही जीनोम के नाम से जाना जाता है। इस प्रोजेक्ट के ज़रिए ही हम जान पाए कि लगभग 20500 मानव जीन मौजूद हैं।

Related Videos