Technique for Manufacturing Magnets (H)

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के इंटरनेशनल एडवांस्ड रिसर्च सेंटर फॉर पाउडर मेटालर्जी एंड न्यू मैटीरियल्स (एआरसीआई) के शोधकर्ताओं ने मैग्नेट निर्माण की नई तकनीक विकसित की है। इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाले यह मैग्नेट्स, बैटरी वाहनों की क्षमता को बढ़ा कर उनके उपयोग को प्रोत्साहित करेंगे। फ़िलहाल उपयोग किए जा रहे मैग्नेट पृथ्वी से प्राप्त दुर्लभ धातुओं से बनते हैं जिनका खनन काफ़ी कठिन कार्य है।

Related Videos