Sounding it Out - Bharatiye Vaastukala Series (H)

इस कड़ी में स्मारकों की एक श्रृंखला में आश्चर्यजनक ध्वनिकी की पड़ताल की गयी है। हम कर्नाटक के हम्पी में स्थित विठ्ठल मंदिर परिसर में खड़े संगीतमय खंभों के पीछे के उन्नत विज्ञान की जांच करेंगे। इन्हें इस प्रकार से बनाया गया है कि थोड़ी भी टक्कर करने पर इनमें से अनोखी ध्वनि उत्पन्न होती है। हम हैदराबाद के गोलकोंडा किले की यात्रा करेंगे और देखेंगे कि किस प्रकार से ध्वनिकी ने किले की रक्षा में मदद की है। हम बीजापुर के गोल गुंबद में स्थित फुसफुसाते हुए हॉल को समझेंगे और एलोरा की गुफाओं की ध्वनियों का भी पता लगाएंगे।

Related Videos