Soluble Temporary Pacemaker (H)

नॉर्थवेस्टर्न और जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्याल अमेरिका के शोधकर्ताओं ने एक पूरी तरह घुलनशील अस्थाई पेसमेकर विकसित किया है। यह बिना बैटरी का वायरलेस, बहुत हल्का और लचीला उपकरण है। पेसमेकर ऐसा उपकरण होता है जो ह्रदय की धड़कन को नियंत्रित और व्यवस्थित करने का काम करता है। इस पेसमेकर के सभी तत्व जैव संगत हैं जो पांच से सात हफ्तों में ख़ुद ही शरीर में घुल कर ख़त्म हो जाते हैं । इसे निकालने के लिए दोबारा सर्जरी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी

Related Videos