Sixth Report of the IPCC (H)

हाल ही में जारी जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी समिति आईपीसीसी की छठी रिपोर्ट के आधार पर नासा ने सदी के अंत तक भारत के 12 तटीय शहर पानी में डूबने का ख़तरा जताया है। ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के चलते पूरी दुनिया में गंभीर जोखिम पैदा हो रहे हैं। ग्लेशियरों के तेज़ी से पिघलने से समुद्र जल स्तर बढ़ रहा है। नासा के मुताबिक़ भारत के मुंबई, गोवा, चेन्नई, विशाखापट्टनम, कोच्चि, और भावनगर सहित 12 शहरो में सदी के अंत तक तीन फीट तक समुद्री पानी भर सकता है ।

Related Videos