Sir Mokshagundam Visvesvaraya (H)

सर मोक्षगुंडम् विश्वेश्वरैया ? क्या इस नाम को आपने सुना है? ये कौन थे ? सर एमवी के नाम से प्रसिद्ध होने वाला यह व्यक्ति एक प्रख्यात सीविल इंजीनियर थे जो सिंचाई डिजाईन, जलाशय, बांधों, पेयजल आपूर्ति एवं जलनिकास व्यवस्था के विशेषज्ञ थे।’’एक महान दूरदर्शी सर मोक्षगुंडम् विश्वेश्वरैया ’’ पर निर्मित यह दृश्य कार्यक्रम स्वतंत्रता पूर्व सर एम. विश्वेश्वरैया के अभियांत्रिकी संबंधी योगदानों विशेषकर कर्नाटक में कावेरी नदी पर उनके द्वारा बनाया गया कृष्णराज्य सागर बांध यानी केआरएस से होता हुए मैसूर लौह और इस्पात कारखाने की कहानी और कोलार स्वर्ण खदानों तक की यात्रा कराएगा ।

Related Videos