Sewage and Air surveillance system (H)
हाल ही में वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. शेखर सी मांडे ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाक़ात कर कोविड-19 की व्यापकता का पता लगाने के लिए सीवेज और एयर सर्विलांस सिस्टम को लेकर एक प्रस्तुतीकरण दिया । इस बैठक में डॉ.मांडे के साथ सीएसआईआर-सीसीएमबी के निदेशक डॉ. राकेश मिश्रा, आईआईसीटी के निदेशक डॉ. एस. चन्द्रशेखर सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे।