Sehat Ki baat: Why is Booster Dose Necessary (H)

देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच हेल्थ व फ़्रंटलाइन वर्कर्स और सीनियर सिटिजन्स को वैक्सीन के बूस्टर डोज या प्रिकॉशनरी डोज देने का सिलसिला 10 जनवरी से शुरू हो गया है। अच्छी बात ये है कि पहले और दूसरे डोज की तरह इस बार कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा। जिन वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लेना है, वे सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। मगर सवाल उठता है कि आखिर बूस्टर खुराक की ज़रूरत क्यों है ? बूस्टर में कौन सी वैक्सीन लगेगी? कॉकटेल क्यों नहीं की गई तीसरी डोज? क्या हेल्थ केयर वर्कर्स के परिवार को भी बूस्टर लग सकती है? कितने टाइम बाद लग सकती है बूस्टर डोज? इन तमाम सवालों के विश्वसनीय जवाब देंगे - कोलकाता के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एम. के. दास, वेंकटेश्वर अस्पताल, दिल्ली के सीनियर कंसल्टेंट, डॉ. आशीष खट्टर और सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली के एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. प्रीति गुप्ता।

Related Videos