Sehat Ki Baat: Surgical Mask, N95 & Respirator - Which One is Better? (H) 25/1/2022

कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट हो, डेल्‍टा वैरिएंट हो या भविष्‍य में कोई नया वैरिएंट आए, ये सभी हमारे नाक और मुंह के रास्‍ते ही शरीर में दाखिल होते हैं. ऐसे में, कोरोना से बचाव में मास्क से बेहतर कोई दूसरा विकल्‍प नहीं है. हालांकि कई बार ऐसा देखा गया है कि मास्क का इस्तेमाल करने के बावजूद कई लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ जाते हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं - हो सकता है मास्क की गुणवत्ता में कमी रही हो या फिर मास्क सही ढंग से ना पहना गया हो. तो आइए आज जानते हैं - क्‍या है मास्‍क पहनने का सही तरीका ? सर्जिकल मास्क, N95 और रेस्पिरेटर में क्या अंतर है ? साधारण कपड़े से बने मास्‍क कितने सुरक्षित हो सकते हैं ? इन तमाम सवालों के विश्वसनीय जवाब दे रहे हैं - एम्स, दिल्ली के ईएनटी विभाग के प्रोफेसर (डॉ.) राकेश कुमार, मैक्स अस्पताल, दिल्ली के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के डॉ. उषा एम. कुमार, सफदरजंग अस्पताल दिल्ली के यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष, डॉ. अनूप कुमार और अपोलो अस्पताल, दिल्ली के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सारिका गुप्ता।

Related Videos