Sehat ki Baat: How to Take Care of Teeth? (H) 19/4/2022

दांतों की समस्याओं को आमतौर पर हम गंभीरता से नहीं लेते हैं। जबकि दांतों की सेहत का ख्याल रखना भी हमारे लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना शरीर के अन्य हिस्सों का ख्याल रखना। अधिकतर लोग डेंटिस्ट के पास तभी जाते हैं जब उनके दांत ख़राब होने लगते हैं, दांतों में लगातार दर्द होने लगता है। जानना ज़रूरी है कि दांतों को इन्फेक्शन से कैसे बचाया जाये? दांतों की सफाई कैसे करें ? मसूढ़ों में मजबूती कैसे लायी जा सकती है ? बच्चों को क्यों निकलते हैं टेढ़े-मेढ़े दांत? इसके कारण क्या है और इसका इलाज क्या है ? मुँह से दुर्गन्ध आती है, तो इसका क्या इलाज है ? दांतों में कैविटी के कारण क्या हैं और इसका इलाज क्या है ?मसूड़ों का कैंसर कैसे होता है? इसके प्राथमिक लक्षण क्या हैं ? इसकी जांच कैसे की जाती है और इसका इलाज क्या है ? इन तमाम सवालों के विश्वसनीय जवाब दे रहे हैं - वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. संजय लाभ, वरिष्ठ डेंटल सर्जन डॉ. अनुपमा सहाय, कंसल्टेंट डेंटल सर्जन डॉ. श्वेता वर्मा और एम्स के एडिशनल प्रोफेसर,प्रोस्थोडोन्टिक्स डॉ. धीरज कुमार कोली।

Related Videos