Sehat Ki Baat: -Biomedical Engineering - A Fusion of Medical & Engineering(H)16/08/2022

आमतौर पर डेंटिस्ट के पास जाने से पहले एक सवाल मन में ज़रूर आता है कि क्या इलाज महंगा पड़ेगा ? खासतौर पर जब मामला दंत प्रत्यारोपण का हो फिर तो इसे महंगा मामला ही माना जाता है। लेकिन नयी-नयी तकनीक के बल पर किफ़ायती समाधान भी उपलब्ध होने लगा है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी IIT दिल्ली और मौलाना आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज के शोधकर्ताओं के एक समूह ने मिलकर डेंटल इम्प्लांट्स के लिए एक स्वदेशी तकनीक, एक किफायती समाधान प्रस्तुत किया है। और ये संभव हो पाया मेडिकल और इंजीनियरिंग की जुगलबंदी यानी बायो मेडिकल इंजीनियरिंग से. आखिर क्या हैं बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के कार्यक्षेत्र ? बायोमटेरियल या जैवपदार्थ क्या है और ये कैसे तैयार किया जाता है ? चिकित्सा के किन-किन क्षेत्रों में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग से संबंधित अनुसंधान हो रहे हैं ? बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर की क्या संभावनाएं हैं ? इन तमाम सवालों के विश्वसनीय जवाब दे रहे हैं - आईआईटी, दिल्ली के प्रोफेसर नरेश भटनागर।

Related Videos