Science Time (H) 26/08/2022

देश की तरक्की को रफ्तार देने में सड़क की बड़ी भूमिका होती है। अगर कहें कि सड़क ही विकास की सड़क होती है, तो ग़लत नहीं होगा। मगर आज हम आम तौर पर डामर और सीमेंट से बनने वाली सड़क की नहीं, बल्कि 'वेस्‍ट टू वेल्‍थ' विजन से प्रेरित देश के पहले स्‍टील स्‍लैग रोड की बात कर रहे हैं। जी हां, सीएसआईआर-सीआरआरआई और आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील ने संयुक्त रूप से आधुनिक तकनीक पर आधारित एक किमी लंबा स्‍टील स्‍लैग रोड तैयार किया है, जो सूरत के बंदरगाह को शहर से जोड़ता है। आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आख़िर क्या है ये स्‍टील स्‍लैग? इस्पात के निर्माण के दौरान किन प्रक्रियाओं के माध्यम से निकलता है स्टील स्लैग ? सड़क निर्माण में स्टील स्लैग का उपयोग क्यों जरूरी है ? सड़क निर्माण की पारंपरिक विधि की तुलना में ये कैसे बेहतर है ? सड़क निर्माण में स्टील स्लैग जैसी सामग्री के उपयोग के क्या-क्या लाभ हैं ? यह नवाचार डीकार्बोनाइजेशन में कैसे मदद कर सकता है ? सड़क निर्माण के अलावा स्टील स्लैग जैसी सामग्री का वैकल्पिक उपयोग क्या हो सकता है ? इन तमाम सवालों के विश्वसनीय जवाब दे रहे हैं - सीएसआईआर - केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान यानी सीआरआरआई के प्रधान वैज्ञानिक सतीश पांडे।

Related Videos