Science Time (H) - 22/04/2022

जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं – प्राणवायु, जल, भोजन, और आश्रय – इन सबकी पूर्ति करने वाली धरती पर तबाही मची हुई है। आकाश का दम घुट रहा है, समंदर कचरे से भरता जा रहा है। जैव विविधता ख़त्म होती जा रही है, रेगिस्तान फैलते जा रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि मानव जीवन को चिरकाल तक हम कैसे अक्षुण्ण रख पाएंगे ? धरती को चौतरफा नुकसान से कैसे बचाएंगे ? प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन पर कैसे लगाम लगेगा ? जलवायु संकट के ख़तरे से बचने के क्या उपाय हैं ? इन तमाम दिलचस्प सवालों के विश्वसनीय जवाब दे रहे हैं - भारत सर���ार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. ओमप्रकाश मिश्र, पर्यावरण और सतत विकास संस्थान (IESD), बीएचयू, वाराणसी के प्रोफेसर आर. के. मल्ल और , दैनिक हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ, मदन जैड़ा।

Related Videos