Facebook
Science & Technology for Water, Air & Humanity (H)
लगातार होने वाले नित नये शोधों के द्वारा ऐसे समाधानों की खोज की जा सकती है जो प्रदूषण जैसी चुनौतियों का समाधान करने में सक्षम होंगे। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और इंटेल के संयुक्त प्रयासों से इस दिशा में एक लाभकारी अनुसंधान का रास्ता तैयार हो रहा है जो भविष्य में अध्ययन व अनुसंधान संस्थाओं के लिए भी लाभदायक साबित होगा। कैसे आइये देखते हैं ।