Rare Class of Radio Stars (H)

जाते साल 2021 में पुणे स्थित विशाल मीटर वेव रेडियो टेलीस्कोप यानी उन्नत जीएमआरटी ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां अपने नाम की हैं। इनमें कम आवृत्ति वाले रेडियों संकेतों के ग्रहण से जुड़े भौतिक तंत्र की पहचान के साथ साथ इस साल में एनसीआरए के खगोल वैज्ञानिकों ने दुर्लभ वर्ग से संबंधित आठ नए रेडियो तारों की पहचान की है। इन तारों को एमआरपी नाम भी इन भारतीय वैज्ञानिकों ने ही दिया है और अब तक इस श्रेणी के खोजे गए 15 तारों में से 11 जीएमआरटी द्वारा तलाशे गए हैं ।

Related Videos