Platinum-Based Electro-Catalyst (H)
भारतीय वैज्ञानिकों ने देश में ही एक कुशल प्रक्रिया से फ्यूल सेल में उपयोग के लिए प्लैटिनम आधारित इलेक्ट्रोकैटलिस्ट विकसित किया है जो कम लागत वाली टिकाऊ फ्यूल सेल के लिए मार्ग प्रशस्त कर सकता है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त संस्थान इंटरनेशनल एडवांस्ड रिसर्च सेंटर फॉर पाउडर मेटलर्जी एंड न्यू मैटीरियल्स (एआरसीआई) के वैज्ञानिकों ने यह नया समाधान तैयार किया है। हरित उर्जा के क्षेत्र में उपकरणों का निर्माण करने के लिए आयातित कलपुर्ज़े उसका ख़र्च बढ़ा देते हैं ख़ासकर से फ्यूल सेल की लागत को कम करने और उसे टिकाऊ बनाने में उपयोगी प्लेटिनम आधारित इलेक्ट्रोकैटलिस्ट, जिसे निर्माण की उपयुक्त स्वदेशी प्रौद्योगिकियों की कमी की वजह से आयात किया जाता है, अब भारतीय शोधकर्ताओं द्वारा विकसित इस कुशल तकनीक से स्वदेशी प्लेटिनम आधारित इलेक्ट्रोकैटलिस्ट तैयार किए जा सकेंगे।