Padma Awards (H)

बीते 8 और 9 नवंबर को साल 2020 और साल 2021 के लिए देश के नागरिक अलंकरण पद्म पुरस्कारों का वितरण किया गया । राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलग अलग समारोहों में राष्ट्रपति द्वारा विजेताओं को साल 2020 के लिए 7 पद्म विभूषण, 16 पद्म भूषण और 118 पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किए गए । और साल 2021 के लिए 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण और 102 लोगों को पद्मश्री पुरस्कारों से सम्मानित किया गया । विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों के उत्कृष्ट योगदानों के लिए दिए जाने वाले इन पुरस्कारों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के योगदान भी शामिल हैं । जाने माने महामारी वैज्ञानिक डॉ. रमन गंगाखेडकर और एयर मार्शल डॉ. पद्म बंदोपाध्याय सहित पर्यावरण, चिकित्सा, प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में कई अभिनव योगदानों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया । इस मौक़े पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री भी मौजूद रहे ।

Related Videos