Night Light and Health Disorders (H)

अमरीका की नॉर्थवेस्टर्न विश्विविद्यालय के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ हेल्थ के नए शोध के मुताबिक़ रात में किसी भी तरह की रोशनी में सोने का संबंध, मोटापा, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसे स्वास्थ्य विकारों से जुड़ा हुआ है । सोते समय किसी बल्ब की रोशनी या टीवी चलता छोड़ देना, स्मार्टफोन देखना सभी इन रोगों की दर को बढ़ा देने वाले कारक माने गए हैं । शोधकर्ताओं ने 63 से 84 वर्ष के 552 पुरुषों और महिलाओं पर एक अध्ययन किया|

Related Videos