Network Theory (H)

नेटवर्क सिद्धांत ये विडियो पूरी तरह नेटवर्क पर आधारित है। हम देखेंगे कि कैसे नेटवर्क आज हमारे जीवन का रचा बसा है- हमारा दिमाग न्यूरॉन का नेटवर्क है, इसी तरह एक संस्था लोगों का नेटवर्क है, वैश्विक अर्थव्यवस्था राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं का नेटवर्क है। खाद्य शृंखला, पारिस्थितिकी और इंटरनेट ये सभी नेटवर्क को ही निरूपित करते हैं। इन दिलचस्प तथ्यों के अध्ययन से हम जानेगें कि मानचित्रों में रंग कैसे भरे जाएं और यात्रा की योजनाएं कैसे बनाई जाए, और हम यह कि हम कैसे एक दूसरे के साथ जुड़े हुए है।