NBRC-Brain Stress Mapping in Covid-19 Survivors Using MR Spectroscopy (H)

मानेसर स्थित राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र अब कोविड 19 से ठीक हुए लोगों की ब्रेन स्ट्रेस मैपिंग करेगा। मेदांता अस्पताल गुरूग्राम के सहयोग से एनबीआरसी के शोधकर्ता एमआर स्पेक्ट्रोस्कोपी तकनीक द्वारा इस महामारी के चलते रोगियों के मस्तिष्क पर हुए प्रभाव का पता लगाएंगे। जल्द ही शुरू किया जाने वाला ये अध्ययन पोस्ट कोविड मानसिक हानि की पहचान और उसके उपचार में उपयोगी होगा।

Related Videos