National Metrology Conclave Inauguration (H)

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 4 जनवरी को नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव 2021 के उद्घाटन अवसर पर ‘नेशनल एटोमिक टाइमस्केल’ और ‘भारतीय निर्देशक द्रव्य प्रणाली’ राष्ट्र को समर्पित की और ‘नेशनल एंवायरनमेंट स्टैंडर्ड लेब्रोरटरी’ की आधारशिला रखी। इस कान्‍क्‍लेव का आयोजन नई दिल्‍ली स्थित वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् – नेशनल फिजिकल लेब्रोरटरी (सीएसआईआर-एनपीएल) ने अपने 75वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर किया। कान्‍क्‍लेव का मुख्‍य विषय ‘मेट्रोलॉजी फॉर द इन्‍क्‍लूसिव ग्रोथ ऑफ द नेशन’ था। इस अवसर पर केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी,पृथ्वी विज्ञान एवं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर विजय राघवन भी उपस्थित थे।

Related Videos