National Electric Mobility Mission (H)

जलवायु परिवर्तन,तेल की कमी और लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए, ये तो तय है कि वाहनों का भविष्य कार्बन डाइऑक्साइड के बिना होना चाहिए। भविष्य इलेक्ट्रो-मोबिलिटी का है यानी बिजली से चलने वाले वाहनों का ये एक ऐसी तकनीक है जो इको-फ्रेंडली यानी पर्यावरण के अनुकूल है, साथ ही शांत है और ये सुनिश्चित करती है कि हमारी सड़कों पर बेहतर वाहन हों।ई-कार और हाइब्रिड वाहन दूसरी इंजन वाली गाड़ियों की तुलना में कम गैसों का उत्सर्जन करते हैं। इनके लिए बिजली का उत्पादन पारंपरिक तरीकों से किया जाता है। कई अध्ययनों में ये पाया गया है कि इलेक्ट्रिक वाहन कम उत्सर्जन करते हैं और अगर स्वाभाविक रूप से पैदा होने वाले स्रोतों से बिजली पैदा की जाती है तो उससे फ़ायदा भी ज़्यादा होता है। इलेक्ट्रो-मोबिलिटी पर इसी तरह के तमाम विषयों पर जानकारी के लिए इंडिया साइंस की विशेष प्रस्तुति 5 अगस्त शाम 6 बजे।

Related Videos