NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar (H)

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के साथ मिलकर सिंथेटिक एपर्चर रडार का विकास पूरा कर लिया है । ये रडार इसरो और नासा के आगामी संयुक्त पृथ्वी अवलोकन उपग्रह मिशन निसार (NISAR) के तहत तैयार किया गया है जो 2022 में इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा । ये पहला उपग्रह मिशन है जो एल-बैंड और एस-बैंड नामक दो अलग-अलग रडार आवृत्तियों का उपयोग करेगा।

Related Videos