Nanodevice for Molecular Photo Correction of Mushroom (H)

मोहाली स्थित नैनो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के शोधकर्ताओं ने मशरूम में विटामिन डी सुधार करने वाला नैनो उपकरण विकसित किया है। यह उपकरण सूर्य की किरणो के यूवी रेडिएशन को मशरूम के अंदरूनी टिशूज़ तक पहुंचा कर उनमें विटामिन डी-2 की मात्रा बढ़ा देगा। इस तकनीक से विटामिन डी की कमी वाले लोगों को काफ़ी फायदा पहुंच सकता है साथ ही कोविड जैसी महामारियों से निपटने के लिए शरीर की प्रतिरक्षा क्षमता को बढ़ाने में भी यह तकनीक सहायक होगी।

Related Videos