Melanocortin-3 Receptor (H)

पहले की तुलना में अब इंसान की लम्बाई तेज़ी से बढ़ने और कम उम्र में जवान हो रहे । अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के एक दल ने इसके पीछे के कारणों का पता लगाने का दावा किया है । कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, क्वीनमेरी यूनिवर्सिटी, ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी, मिशिगन यूनिवर्सिटी और वंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी के इस संयुक्त शोध के मुताबिक़ इंसान के ब्रेन में मौजूद खास तराह रिसेप्टर इसके लिए जिम्मेदार होता है। यह रिसेप्टर इंसान में उन हार्मोन्स को कंट्रोल करता है जो शरीर की लम्बाई और और सेक्सुअल मैच्योरिटी में अहम रोल अदा करता है। ब्रेन के हायपोथैलेमिक न्यूरॉन्स वाले हिस्से में मिलेनोकॉर्टिन-3 रिसेप्टर (MC3R) पाया गया। यही लम्बाई और सेक्सुअल मैच्योरिटी को कंट्रोल करता है। जब ये रिसेप्टर ठीक से काम नहीं करता है तो इंसान की लम्बाई ठीक से नहीं बढ़ पाती और लोग कद में छोटे रह जाते हैं। साथ ही वो देर से जवान होते हैं। इस शोध के लिए 5 लाख लोगों को शामिल कर उनकी जांच की गई । शोध के परिणाम ऐसी दवाएं तैयार करने में सहायक हो सकती हैं जो रिसेप्टर को बेहतर काम करने में मदद करेंगी ।

Related Videos