Facebook
Madras Institute of Technology (H)
भारत को एक विकसित और समृद्ध राष्ट्र बनाने के प्रयासों में देश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान अहम भूमिका निभाते आए हैं । देश के ऐसे ही पुराने तकनीकी संस्थानों में से एक शैक्षणिक संस्थान है मद्रास प्रौद्योगिकी संस्थान। इस संस्थान ने देश को मिसाइल मैन डॉ. अब्दुल कलाम जैसे वैज्ञानिक दिए हैं। विज्ञान दर्पण के साइंस टूर में आज हम आपको अन्ना विश्वविद्यालय चेन्नई के अधीन इसी संस्थान का दौरा करा रहे हैं ।