Lightning and origin of life on Earth (H)

लीड्स विश्वविद्यालय, इंग्लैंड के स्कूल ऑफ़ अर्थ एंड एनवायर्नमेंट द्वारा किए गए एक शोध के मुताबिक़ पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति में उल्कापिंडों की तरह आसमानी बिजली की भी अहम भूमिका रही है । हाल ही में ये अध्ययन नेचर कम्यूनिकेशन्स पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। शोधकर्ता 2016 में आसमानी बिजली गिरने से बनी एक विशाल चट्टान फुल्ग्यूराइट का अध्ययन कर रहे थे जिसमें उन्हे असामान्य रूप से ज्यादा मात्रा में श्राइबरसाइट नाम का फॉस्फोरस खनिज मिला जो कि पानी में घुल जाता है।