Large-Scale Reactor for Hydrogen Production (H)

मोहाली स्थित नैनो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के वैज्ञानिकों ने हाइड्रोजन उत्पादन के लिए एक बड़े पैमाने का रिएक्टर विकसित किया है । यह रिएक्टर सूर्य के प्रकाश और पानी का उपयोग कर हाइड्रोजन उत्पादन को किफायती बना सकता है । विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संस्थान का यह नवाचार भारत के नेशनल हाइड्रोशन मिशन को बल दे कर अक्षय ऊर्जा उत्पादन लक्ष्य में मददगार हो सकता है ।

Related Videos