Killing Cancer (H)

"उम्मीद, कैंसर से युद्ध ...कैंसर के इलाज के लिए जन्म लेती एक नयी तकनीक की कहानी है. भारतीय वैज्ञानिकों की सूझबूझ और सफलता का नतीजा है की कैंसर इलाज के लिए एक बिलकुल नयी तकनीक की ट्रायल देश में चल रही है. एक ऐसी तकनीक जो आने वाले समय में कैंसर के इलाज का पूरा स्वरुप बदल सकती है. भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने कैंसर की इस गंभीर चुनौती को ना केवल पहचाना है बल्कि अपना केंद्र बिंदु बनाया है. कैंसर के उपचार और उसको पराजित करने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों को पूरा सहयोग और दिशा दी है. राष्ट्रीय प्रतिरक्षा संसथान, नई दिल्ली को एक अद्भुत सफलता मिली है. डॉ अनिल सूरी ने अपनी प्रयोगशाला में एक विशेष टास्क फ़ोर्स गठन किया है. उनकी टीम का हर सदस्य कैंसर कोशिकायों को एक नई नज़र से जांच रहा है. रोगियों की कैंसर कोशिकाओं के साथ इस हाई-टेक प्रयोगशाला में काम करते वैज्ञानिकों को देखने का और समझने का अवसर देती है ये फिल्म."

Related Videos