Jeff Bezos’s Flight To The Edge Of The Space (H)

20 जुलाई को अमेज़ॅन के संस्थापक जेफ बेजोस ने अपनी कंपनी के अंतरिक्ष यान, यानी ब्लू ओरिजिन का रॉकेट न्यू शेपर्ड, पर सवार होकर बाहरी अंतरिक्ष की यात्रा की। यह दुनिया की पहली पायलट रहित वाली सब-ऑर्बिटल फ्लाइट थी। बेजोस के साथ उनके भाई मार्क बिजोस, नीदरलैंड का एक 18 वर्षीय छात्र ओलिवर डेमेन, और टेक्सास की 82 वर्षीय वैली फंक भी थीं..इसके साथ ही ओलिवर डेमेन जहां दुनिया के सबसे कम उम्र के अंतरिक्ष यात्री बन गए, वहीं वैली फंक दुनिया की सबसे बुजुर्ग अंतरिक्ष यात्री बन गई हैं।

Related Videos