Innovation in Science Pursuit for Inspired Research (INSPIRE) (H)

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने स्कूली बच्चों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए ने अनेक योजनायें शरू की हैं। इन सबमें सबसे ज़्यादा लोकप्रिय है ‘इन्स्पायर पुरस्कार - मानक’। प्रेरित अनुसंधान योजना/इंस्पायर्ड रिसर्च स्कीम हेतु विज्ञान प्रयोजन में नवीनता/इनोवेशन इन साइंस परस्यूट फाॅर इन्सपायर्ड रिसर्च स्कीम या राष्ट्रीय आकांक्षाओं तथा ज्ञान को बढ़ाने वाले लाखों दिमाग़ों के लिए प्रेरणा देना/इन्स्पायर फाॅर ‘मिलियन माइंड्स ऑगमेंटिंग नेशनल ऐस्पिरेशस एण्ड नाॅलेज’ या ‘मानक’ का उदे्दश्य है दस से पंद्रह वर्ष की आयु वर्ग के छः से दसवीं कक्षाओं में पढ़ रहे विद्यार्थियों को प्रेरित करना।

Related Videos