Indigenous Drone Light Show (H)

फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (FITT) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली में इनक्यूबेटेड बॉटलैब डायनेमिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्वदेशी ड्रोन लाईट शो का विकास किया गया है। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निधि सीड कार्यक्रम के तहत वित्तीय सहयोग प्राप्त इस परियोजना के द्वारा एक साथ कई ड्रोनों को रोचक आकृतियों में उड़ाने में स्फलता मिली है। बॉटलैब डायनेमिक्स द्वारा ड्रोनों के निर्माण के लिए 3डी प्रिटिंग, इलेक्ट्रोनिक सर्किट सभी का विकास इनहाउस ही किया गया है। आईओटी के द्वारा उड़ते हुए इन ड्रोनों को विभिन्न आकारों में बदला जा सकता है। ड्रोन लाइट शो की एक पूर्ण प्रणाली का निर्माण करना जितना कठिन है उससे अधिक कठिन एक समान आकृतियों को एक ही उड़ान में बदलना और उनकी कई कई प्रतियां बनाना है। लेकिन बॉटलैब डायनेमिक्स द्वारा विकसित तकनीकों ने इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।

Related Videos